Ad Code


डीएम ने डेवलपुर मद्य निषेध चेकपोस्ट का किया निरीक्षण


बक्सर । गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने देवलपुर स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में गृह रक्षक प्रवीण कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा एक दिन का मानदेय कटौती करते हुए कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।


निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जांच पंजी में बहुत कम संख्या में वाहनों की जांच विवरणी अंकित है तथा विगत एक सप्ताह में शराब पकड़े जाने की कोई विवरणी अंकित नहीं है। इस संबंध में समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी बक्सर को निर्देश दिया गया कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षको की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उनके स्थान पर दूसरे की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चेक पोस्ट पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा बंद है। इस संबंध में गृह रक्षको से पूछताछ करने पर पाया गया कि उन्हें सी०सी०टी०वी० कैमरा बंद होने की कोई जानकारी नहीं है। पाया गया कि अधीक्षक मद्य निषेध के द्वारा चेक पोस्ट का अनुश्रवण नियमित अंतराल पर नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में अधीक्षक मद्य निषेध से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि चेक पोस्ट पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील करना एवं चेक पोस्ट का नियमित अनुश्रवण करते हुए दैनिक प्रतिवेदन भेजेंगे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu