Ad Code


हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में हेरिटेज स्कूल के बच्चों ने देश में लहराया परचम, राजधानी पटना में डीजीपी ने किया सम्मानित



बक्सर । जिले के प्रसिद्ध हेरिटेज स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर से अपनी योग्यता की परिचय देते हुए हिंदुस्तान ओलंपियाड में राज्य और जिला स्तर पर टॉपर का खिताब हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल बच्चों के लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।


इन बच्चों को 29 मार्च को राजधानी पटना ए.एन. कॉलेज के प्रांगण में बिहार के डीजीपी विनय कुमार के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

वही बच्चों के इस उपलब्धि पर हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी मेधावी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों की इस अप्रतिम उपलब्धि के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमारे बच्चों ने न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, विद्यालय और समाज को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें हृदय से बधाई देते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं करते हैं। 





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu