Ad Code


प्रभात खबर के बक्सर ब्यूरो चीफ मृत्युंजय सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर मिला उत्कृष्ट पत्रकारिता का अवॉर्ड, बधाइयों का लगा तांता


- प्रभात खबर संवाद में बक्सर के पत्रकार की राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक उपलब्धि
- रांची में दो दिवसीय आयोजन में उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान 
- मृत्युंजय सिंह को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और 75 हजार की सम्मान राशि


बक्सर । झारखंड की राजधानी रांची के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल में 28 और 29 मार्च 2025 को आयोजित प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में देशभर के पत्रकारों का जमावड़ा लगा. इस दो दिवसीय आयोजन में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बक्सर जिले के प्रभात खबर ब्यूरो प्रमुख मृत्युंजय सिंह को 'मोस्ट इम्पैक्टफुल न्यूज' के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और 75,000 रुपये की सम्मान राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष सर और कार्यकारी निदेशक आर.के. दत्ता ने यह पुरस्कार प्रदान किया. यह सम्मान न केवल बक्सर बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है.

प्रभात खबर संवाद में पत्रकारिता के मानकों और सामाजिक मुद्दों को लेकर गहन मंथन किया गया, जहां मृत्युंजय सिंह की रिपोर्टिंग को प्रभावशाली और जनहितकारी मानते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया.


बक्सर में हर्ष, शुभकामनाओं का तांता:

इस उपलब्धि पर बक्सर जिले में हर्ष का माहौल है. पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने मृत्युंजय सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. लोगों का मानना है कि यह सम्मान उनके निष्पक्ष, निर्भीक और समाज को जागरूक करने वाली पत्रकारिता का परिणाम है.

मृत्युंजय सिंह की प्रतिक्रिया :

सम्मान प्राप्त करने के बाद मृत्युंजय सिंह ने कहा, "यह पुरस्कार न केवल मेरा, बल्कि बक्सर जिले और बिहार के सभी पत्रकारों का सम्मान है. पत्रकारिता के क्षेत्र में सच्चाई और निष्पक्षता के साथ काम करने का जो संकल्प लिया है, उसे और मजबूती से निभाऊंगा."



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu