बक्सर । सदर प्रखंड के अर्जुनपुर निवासी रामानुजन कोचिंग सेंटर के संस्थापक और प्रबन्धक तेजनारायण सर पैर से दिव्यांग होने के बाद भी विगत 15 सालों से कोचिंग सेंटर के माध्यम से अपने क्षेत्र के बच्चो का भविष्य गढ़ने का काम कर रहे है।
बताते चले कि तेजनारायण सर प्रत्येक साल अपने यहाँ मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए टारगेट बैच बनाते है इस बार इनके कोचिंग का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पढाये शिष्य आयुष कुमार ने 91% मार्क्स लाकर अपने क्षेत्र तथा अपने परिवार का नाम रौशन किया। वहीं उनके क्लासेज से पूजा कुमारी ने 79 प्रतिशत, अमन कुमार ने 76 प्रतिशत पवन कुमार ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पढाये शिष्य आयुष कुमार ने 91% मार्क्स लाकर अपने क्षेत्र तथा अपने परिवार का नाम रौशन किया। वहीं उनके क्लासेज से पूजा कुमारी ने 79 प्रतिशत, अमन कुमार ने 76 प्रतिशत पवन कुमार ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
तेजनारायण सर ने बताया कि उनका यह क्लासेज विगत 15 सालों से है और वो अपने क्षेत्र के बच्चो का भविष्य गढ़ने का कार्य कर रहे है। एक छोटे से मड़ई से देश के भविष्य को गढ़ने और और अपने क्षेत्र के नैनिहालों के दिल मे बड़े सपने को रोपित करने वाले तेजनारायण सर को ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। उन्होंने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगे भी बेहतर परिणाम देने का वादा किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments