Ad Code


युवा नेता श्याम जी वर्मा बने जदयू मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

 

बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सूबे की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पार्टी ने कई पुराने कार्यकर्ता एवं युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल ने 51 सदस्यीय प्रदेश कमिटी की पुनर्गठन के बाद नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है। जिसमें  शाहाबाद प्रक्षेत्र से पार्टी ने चर्चित युवा नेता श्याम जी वर्मा को प्रदेश महासचिव का दायित्व दिया है।

इस नई जिम्मेदारी के बाद श्याम जी वर्मा ने अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है उन्होंने बताया कि वो राजनीति की शुरुआत छात्र संगठन से किए और कई जिमेवारी को निर्वहन किए उसके बाद युवा में मुख्य प्रवक्ता , उपाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव के पद पर भी कार्य कर चुके है । वही, इस बार पार्टी ने उनके कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया है।

श्याम वर्मा ने मनोनीत किए जाने पर कहा कि मैं अपने अंतः दिल से बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ,पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय वशिष्ठ नारायण सिंह , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल , बिहार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला एवं पार्टी के सभी सम्मानित वरिष्ठ नेताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।  उन्होंने कहा कि संगठन के हित में हर कदम उठाने के लिए सदैव तत्पर है रहूंगा । 



इस दौरान श्याम जी वर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों की तांता लग गई है। इसमें जिला महासचिव जितेंद्र सिंह , वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह, वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा , किसान के प्रदेश उपाध्यक्ष सिदेश्वर चौधरी , जिला महासचिव विमलेन्द्र पांडे, जिला प्रवक्ता जयेंदर संतोष चौधरी , युवा प्रदेश सचिव अमित कुमार ,युवा प्रदेश प्रवक्ता अजीत दुबे ,जिला सचिव अनिरुद्ध तिवारी , अतिपिछड़ा के जिला अध्यक्ष विवेक प्रजापति ,रविकांत कुशवाहा  ,संदीप ठाकुर  ,आनंद प्रधान ,राजीव सिंह ,चंदन पटेल सहित कई जदयू कार्यकर्ता व नेता शामिल हैं।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu