Ad Code


नियमतुल्लाह फरीदी ने नगरवासियों को दी ईद पर बधाई, लोगों को गले लगाकर प्रेम और एकता का दिया संदेश


बक्सर । सोमवार को ईद को लेकर पूरे देश में धूम मचा रहा. इस कड़ी में बक्सर जिला में भी हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया. शहर के विभिन्न इलाकों में भी ईद का उत्साह देखा गया. ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोगों ने मिलकर इस पर्व को मनाया, जिससे आपसी एकता और प्रेम का वातावरण और भी सशक्त हुआ. वही बक्सर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने ईद के मौके पर नगरवासियों को शुभकामनाएं दी और आपसी भाइचारे व सौहार्द को बनाए रखने का संदेश दिया. 

उन्होंने कहा कि बक्सर शुरु से ही गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर पर्व-त्योहार मनाते हैं. इस अवसर पर नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर सह रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद भाईचारे और प्रेम का संदेश देने वाला पर्व है. हमें एक-दूसरे की मदद कर समाज में सद्भाव बनाए रखना चाहिए.

इस मौके पर भाजपा नेता कुँवर कमलेश सिंह,जदयू नेता संजय सिंह राजनेता,समाजसेवी अमित मिश्रा,सामाजिक चिंतक सिधेश्वरानंद बक्सरी, गिट्टू तिवारी,नियमतुल्लाह फरीदी,साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम, प्रख्यात शायर साबित रोहतासवी, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ निसार अहमद, अधिवक्ता मतिउर्रहमान, व्यवसायी सलीम जावेद, चिकित्सक डॉ मुर्शीद रजा, समाजसेवी हामिद रज़ा खान, अधिवक्ता हामिद रज़ा आदि ने लोगों को ईद की बधाई दी और आपसी भाईचारे की अपील की.



ईद के इस खास अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी ने कहा कि यह पर्व प्रेम और एकता का संदेश देता है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे आपसी भाईचारे को और मजबूत करें, एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दें और सेवइयों की मिठास से दिलों में प्यार घोलें. उन्होंने कहा कि हमारा बक्सर हमेशा से धार्मिक सद्भाव का केंद्र रहा है और इस परंपरा को आगे भी बनाए रखना जरूरी है. नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस मौके पर अपने संदेश दिए और समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की. प्रशासन की ओर से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे लोग निर्भीक होकर त्योहार मना सके.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu