Ad Code


रफ्तार का कहर,बाइक सवार दो युवको की दर्दनाक मौत


- धनसोई-दिनारा मुख्य पथ पर हुई हादसा
-दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 18वर्षीय रोहित और बनारसी की मौत

बक्सर । शनिवार को जिले के धनसोई-दिनारा मुख्य पथ पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहाँ दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना शनिवार को अपराह्न चार बजे के लगभग धनसोई थाना के खरवनिया गांव के समीप हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बड़िहा गाँव निवासी रोहित कुमार(18 वर्षीय),पिता- अरविंद भुइयां तथा दूसरा स्थानीय थाना क्षेत्र के चपटही गाँव निवासी बनारसी भुइयां ,पिता- कामता भुइयां था। 

थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि रोहित बाइक से बनारसी के साथ उसके गांव चपटही जा रहा था। तभी धनसोई-दिनारा पथ पर उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई।  बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों युवक इस दुर्घटना में अपनी जान गवां दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu