बक्सर । जिले के रामदास राय डेरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब 14 वर्षीय विवेक कुमार पानी पीने के लिए नदी के किनारे गया हुआ था उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरा पानी में समा गया। वही गोताखोरों की मदद से शनिवार को उसकी शव बरामद की गई तो परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार विवेक के परिवार के लोग गंगा किनारे परवल की खेती करते हैं। शुक्रवार शाम करीब छह बजे विवेक खेत पर था। इसी दौरान उसने परिजनों से कहा कि वह पानी पीकर आता है और खेत से निकल गया। लेकिन इसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आया। खेत पर काम कर रहे परिजनों को लगा कि वह शायद घर चला गया होगा। इस भ्रम में रात भर कोई खोजबीन नहीं हुई।
शनिवार सुबह जब विवेक के पिता खेत से घर पहुंचे और बेटे के बारे में पूछा तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घरवालों ने इधर-उधर तलाश शुरू की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो गंगा में डूबने की आशंका जताई गई।आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर गंगा में तलाश करवाई गई। करीब 16 घंटे बाद शनिवार सुबह 9 बजे गोताखोरों ने विवेक का शव बरामद कर लिया। बेटे का शव देखते ही माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष शुभम कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गए। उधर, इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। विवेक पढ़ाई के साथ-साथ खेतों में भी पिता का हाथ बंटाता था। उसकी असमय मौत से परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। परिजनों का कहना है कि अगर रात में ही पता चल जाता तो शायद बेटे को बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments