-जांच में पहुँचे सदर एसडीपीओ ने जताई हत्या की आशंका
-कुछ महीने पूर्व से बक्सर में सोनारी का काम सिख रहा था मृतक
बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में शनिवार दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से बरामद किया गया। युवक के गले पर बिजली के तार से कसने के निशान पाए गए हैं, वही, उसके अगले बगल चारो तरफ खून के धब्बे फैले थे। जिससे प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुरी निवासी गुरुचरण वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार वर्मा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य पिछले दो-तीन महीने से बक्सर में रहकर सुनारी का कार्य सीख रहा था और बाबा नगर में किराए के मकान में रहता था। बीते दो-तीन दिनों से उसके स्वजन उससे संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिससे चिंतित होकर वे शनिवार को उसके किराए के मकान पर पहुंचे।
स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी प्रयास के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गई। युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments