बक्सर । जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के अकोढी गांव में होली की शाम मारपीट में एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक अकोढ़ी गांव में कुछ युवक अबीर लगाने को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। गांव के युवकों को झगड़ा करते देख अधेड़ किशुन पासवान 55 वर्ष बीच बचाव करने लगे। जिसमे कुछ लोगो द्वारा मिलकर किशुन को ही बेरहमी से पिट दिया। गंभीर रूप से किशुन को इलाज के लिए परिजन लेकर बक्सर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात 10 बजे मौत हो गई। जिसके बाद ही परिजनो का बक्सर सदर अस्पताल में रो- रो कर बुरा हाल है। बगेन गोला थाना की सूचना पर इस घटना की जांच में जुट गई है।
मृतक किशुन पासवान का दिव्यांग बेटा रामजी पासवान ने जानकारी देते हुए बताया की गांव के कुछ लोग अबीर लगाने के लिए आपस में मारपीट कर रहे थे। जिसमे अपने जान पहचान के लोगो को देख पिता जी बीच बचाव के लिए पहुंच गए। जिसमें कई लोगो ने मिलकर इनके ऊपर भी लाठी डंडे और ईंट पत्थर बरसाने लगे। बेटा द्वारा बताया गया की उनकी पहले से कोई किसी से दुश्मनी नहीं थी। आरोप गांव के ही विजय महतो, कलेंद्र कुमार और श्री निवास के लड़के समेत आधा दर्जन लोगो पर पिता को मारने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से गांव में स्थित तनाव पूर्ण बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी विश्वकर्मा यादव ने बताया कि परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments