(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बुधवार को सिमरी प्रखंड के गंगौली बांध के समीप श्रद्धालुओं से भरी एक बस हाई टेंशन विधुत तार की चपेट में आ गई। जिसमें आधा दर्जन लोग झुलस कर घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में ले जाया गया जहाँ से चार घायलों की स्थिति को गम्भीर देखते हुए उन्हें चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बक्सर में रेफर कर दिया।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा राम दास राय के डेरा ओपी क्षेत्र में गंगौली बांध के समीप हुई है। बताया जा रहा है कि साहियार गाँव से मुंडन संस्कार के लिए बस में भर कर श्रद्धालु शिवपुर दीयर गंगा घाट के लिए बुधवार सुबह निकले हुए थे तभी गंगौली बांध के पास बिजली की तार के संपर्क में बस आई गई।
इस दौरान कई लोग घायल हो गए जिसमे तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि अन्य लोग खतरे से बाहर बताए जाते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में फदार मांझी,त्रिभुवन मांझी,बबन मांझी एवं भोला मांझी के बारे में सूचना मिली है।
उधर ,घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments