(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सदर प्रखंड के ठोरा गांव में दुधेश्वर नाथ मंदिर त्रिवेणी स्थान में चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञ मंडप के परिक्रमा के लिए अहले सुबह से ही लोगो का हुजूम उमड़ता रहा। वही प्रवचन के दौरान गंगापुत्र लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी ने कहा कि जीवन मे कितना भी आफत बीपत आवे धर्म का परित्याग नही करना चाहिए। धर्म का मतलब भगवान जो वेद कहता हो शास्त्र एवम संत कहते है, उन कार्यों को स्वीकार करना, प्रहलाद के चरित्र की ये विशेषता है। आस्तिक को तो सबने भगवान का दर्शन करा दिया , प्रहलाद ने नास्तिक को भी भगवान का दर्शन करा दिया, हिरणकाश्यप ने मना कर दिया हमारे राज्य में कोई यज्ञ , दान, तप नही करेगा, उसी के घर मे भक्त प्रह्लाद हुए, प्रह्लाद को बहुत मारने का प्रयास किया गया , पहाड़ से फेकवाया गया, विस देकर मरने का प्रयास किया, होलिका के द्वारा अग्नि में जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन भगवान की कृपा से बच जाते। अंत में कहा ये प्रह्लाद बता मैं थोड़ा क्रोध करता हु तो तीनो लोक हमसे लापता है पर तू नही डरता, प्रह्लाद ने कहा हे पिता श्री आप जिसके बल से अपने आप को बलवान मानते हो उसी के कृपा से मैं आपसे नही डरता हू, कहा है तेरा भगवान, कहा सर्वत्र , कसौ यदि सर्वत्र कस्मात स्तंभे न दृश्य ते।। अगर ओ हर जगह विराजमान है तो क्या इस खंभे में भी है, हा पिता श्री मेरी दृष्टी से देखो तो खंभे में भी भगवान है, ज्यो ही खंभे पर खड्ग का प्रहार किया खंभ को तोड़ कर भगवान नरसिंह प्रकट हो गए। संध्या के समय देहली पर अपने जांघ पर बिठा कर नखाग्रो से उसका पेट फाड़ कर मर डाला, प्रह्लाद को राज सिंहासन पर बिठाया, क्यों की जैसा राजा वैसी प्रजा होगी, राक्षसो में भी धर्म का विस्तार होगा।
यज्ञ को सफल बनाने में अनिल राय, जगनारायण राय, मनीष कुमार राय, आमोद कुमार राय, प्रेम राय, पशुपति नाथ राय, राजन राय, रामेश्वर चौधरी, जंगबहादुर चौधरी, बबन राय, कमलेश यादव, शंकर यादव, अनूप कुमार राय, भूलन गोंड, जयराम चौधरी, बद्री राय समेत ठोरा गांव के सैकड़ो ग्रामीण ने भरपूर योगदान दे रहे है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments