बक्सर । गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चैती छठ पर्व को लेकर जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य में चैत्र मास में भी छठ पर्व उत्साह, उल्लास तथा अत्यन्त श्रद्धा भाव से हिन्दू धर्मावलंबियों के द्वारा मनाया जाता है। बक्सर जिले में भी यह पर्व पूरे श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाता है। छठ पर्व खरना से लेकर सुबह के अर्घ्य तक लगभग तीन दिनों का होता है। इस वर्ष चैत्र (चैती) छठ पर्व आगामी एक अप्रैल (मंगलवार) को नहाय खाय से प्रारंभ होगा। वही दो अप्रैल को खरना और तीन अप्रैल की संध्या में प्रथम अर्घ्य तथा चार अप्रैल के प्रातः अन्तिम अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा।
उन्होंने कहा कि चैती छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालु तीन अप्रैल एवं चार अप्रैल को गंगा नदी के विभिन्न घाटों एवं अन्य जल निकायों में निर्मित घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देंगे।
चैती छठ पर्व के अवसर पर अनुमंडल बक्सर सदर में रामरेखा घाट, सोमेश्वर घाट, नाथ बाबा घाट, सारिमपुर घाट सती घाट, गोला घाट, अहिरौली घाट उमरपुर घाट, महादेवा घाट, चौसा बाजार घाट तथा अनुमंडल डुमरांव में छठिया पोखर, मुरार पोखरा, बिहार घाट नैनीजोर, बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर के पोखर में अर्घ्य दिया जाता है।
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि चैती छठ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। छठ घाटों एवं मार्गों की साफ सफाई, घाटों की बेरीकेडिंग, घाटों के किनारे रोशनी की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला को निदेशित किया गया।
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को घाटों पर जाने वाले पहुंच पथ का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कराने हेतु निदेशित किया गया।
सभी अंचलाधिकारी को खतरनाक घाटों की पहचान, घाटों पर पटाखे की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध, निजी नावों के परिचालन पर रोक, नाव नाविक एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति हेतु निदेशित किया गया।
विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु विभिन्न छठ घाटों पर एवं मार्गों में तक दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी / पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जिलाधिकारी द्वारा सभी बक्सर जिलेवासियों को आगामी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments