बक्सर । बहुजन समाज पार्टी, राजपुर विधानसभा के तत्वाधान में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में का आयोजन किया गया. कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बाबा साहब और कांशीराम साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपुर विधानसभा अध्यक्ष सरोज साधु एवं संचालन कमलेश राव ने किया.
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा प्रभारी अनिल कुमार ने कहा सरकार एकल सिस्टम लागू कर दलित, शोषित, वंचित के अधिकारों को छीनने का प्रयास करना चाह रही है. नौकरियों में आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. वर्गीकरण की बात की जा रही है. दलित, पिछड़े, अति पिछड़ों के बच्चों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है मगर बहुजन समाज पार्टी वन नेशन वन एजुकेशन की बात करती है. बसपा बाबा साहब के सपनों को पूरा करना चाहती है. इसलिए आज हमलोग अपने कार्यकर्ताओं को संगठित रह कर आगामी चुनाव में अपने हक और अधिकार के लिए बहुजन समाज पार्टी को बिहार में ज्यादा से जायद सीट पर जितने का आह्वान करते है.
अनिल कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और अपने बहुजन समाज के सहयोग से बिहार में सत्ता की चाभी अपने पास रखेगी. पार्टी का किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा हमारे विचारों से मेल नहीं खाती है. एक सांपनाथ तो एक नागनाथ है. इन दोनों के विचारधारा से दूर रहकर बहुजन समाज पार्टी आगे बढ़ रही है.
अनिल कुमार ने कहा की नीतीश कुमार पटना में बैठ कर कहते है सड़के बन गई है तो उन्हें राजपुर में आकर देखना चाहिए कि यहां सड़कों की क्या स्थिति है.आज भी यहां की जनता रोटी, कपड़ा और मकान के लिए सरकार की तरफ देख रही है. आज भी लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर है. उन्हें पक्का मकान नसीब नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह बहुजन समाज पार्टी बिहार में, राजपुर में भूमिहीनों को भूमि दिलवाने का काम करेगी. दलित, शोषित, वंचित को उनके अधिकार को दिलाने का काम करेगी. राजपुर विधानसभा इस बार के विधानसभा चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़कर एक नई आयाम लिखेगी. राजपुर विधानसभा में इस बार नीला झंडा फहरेगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, संजय मंडल, लालजी राम, सुभाष अम्बेडकर इत्यादि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, शिवबहादुर पटेल, जे पी यादव, मंजी यादव के साथ सभी बूथ कमिटी, सेक्टर कमिटी, विधानसभा कमिटी के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वर्मा समर्थक मौजूद थे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments