Ad Code


बेहतरीन होली ऑफर को लेकर डुमराँव का नंदिनी मॉल बना ग्राहकों के लिए शॉपिंग सेंटर, आकर्षक उपहारों के साथ जमकर हो रही खरीदारी- buxar-bihar


बक्सर । इनदिनों होली पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही हैं। लोग कपड़ों की खरीदारी के लिए अच्छे दुकान अथवा मॉल की ओर रुख कर रहे हैं। वही डुमराँव के राज हाई स्कूल के समीप स्टेशन रोड स्थित नंदिनी मॉल में भी ग्राहकों के लिए हर समानों की खरीदारी पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है जिसको लेकर इस मॉल में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। 
लोग आकर्षक उपहारों के साथ ब्रांडेड कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस दौरान मॉल के बारे में ग्राहकों ने बताया कि डुमराँव के लोगों के लिए नंदिनी मॉल ही एकमात्र ऐसा मॉल हैं जहां सस्ते दामों पर अच्छे ब्रांड के कपड़े आसानी से एक छत के नीचे मिल जा रहे हैं।

वही मॉल के प्रोपराइटर इंद्रजीत पान्डेय ने बताया कि उनके यहाँ ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं साथ ही बेहतरीन ऑफर भी हर सीज़न में दिया जाता हैं। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले उनका दो प्रतिष्ठान करनामेपुर तथा ब्रह्मपुर में ग्राहकों का दिल जीत चुका है वही अब नंदिनी मॉल का तीसरा प्रतिष्ठान डुमराँव के ग्राहकों के लिए फर्स्ट च्वाइस बन गया है। उन्होंने बताया कि हमारे मॉल के सर्विस से ग्राहकों में काफी सन्तुष्टि है जिसके परिणाम स्वरूप जो भी उपभोक्ता एक बार उनके यहाँ से चीजें खरीदकर ले जाता हैं वह दोबारा यही से अपनी ज्यादातर जरूरत की सामान खरीदने आते है। 



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu