Ad Code


जिले के स्थापना दिवस पर 17 मार्च को होगा विश्वामित्र महोत्सव,08 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस,10 को ब्रह्मपुर महोत्सव व 21 मार्च को मनेगा बिस्मिल्ला खां महोत्सव, DM ने की जिला स्तर पर तैयारी समिति की बैठक- buxar-bihar



बक्सर । मार्च का यह महीना विभिन्न महोत्सव के लिए यादगार होगा। इस माह आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, तो 10 मार्च को ब्रहापुर महोत्सव का आयोजन होगा। उसके बाद 17 मार्च को जिले का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, तो उसी दिन विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। यही नहीं, 21 मार्च को उस्ताद बिस्मिल्ला खां महोत्सव तथा 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाएगा। इन अवसर पर यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर रविवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई।

बैठक में यह तय हुआ कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विधाओं में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों एवं महिलाओं द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। साथ ही, जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय

स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस को लेकर विभिन्न सुझाव दिए, जिसके आलोक में विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। इस दौरान 17 मार्च से 23 मार्च तक सभी कार्यालय प्रधान को अपने-अपने सरकारी भवन एवं कार्यालय को नीली रोशनी से सजाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद वक्सर एवं डुमरांव तथा नगर पंचायत चौसा, ब्रहापुर, इटाढी को विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित मूर्तियों एवं विभिन्न पाकों की साफ-सफाई के साथ-साथ उन्हें नीली रोशनी से सजाने के लिए कहा गया।

 बैठक में इन कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया। कहा गया कि बक्सर एवं डुमरांव तथा अन्य स्थानों के चौक-चौराहों पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाए। कहा गया कि पूरे शहर की साफ-सफाई कराई जाए तथा सभी कार्यालय प्रधान द्वारा भी अपने-अपने कार्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि 17 मार्च को जिले का स्थापना दिवस न सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम है, बल्कि जिले वासियों का कार्यक्रम है। डीएम ने सभी जिलावासियों से इस दिन घरों की सफाई तथा रात्रि में घरों को दीपावली की तरह सुसज्जित करने की अपील की। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरव आलोक ने बताया कि ब्रह्मपुर महोत्सव 10 मार्च को बीएन उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर में, विश्वामित्र महोत्सव 17 मार्च को किला मैदान में, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 21 मार्च को राज उच्च विद्यालय डुमरांव में आयोजित किया जाएगा। उक्त महोत्सव में लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, लोक संगीत, गजल आदि का आयोजन होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त डा. महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुमप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा एवं राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu