बक्सर । गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा चौसा-गहमर रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि यह कार्य 30 जून 2025 तक किया जाना है। कार्य की प्रगति धीमा पाया गया। इस संबंध में कनीय अभियंता से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण कराते हुए विलंब के लिए नियमानुसार कटौती करना सुनिश्चित करें।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि समन्वय स्थापित कर योजना से संबंधित रैयतों का भुगतान शीघ्र कराना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा, अंचल अधिकारी चौसा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments