बक्सर । सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन जांच अभियान शुरू की.
इस दौरान हुंडई की क्रेटा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई. कार के डिक्की से 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही कार के डैशबोर्ड और ड्राइवर सीट के कवर से दो हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. इस दौरान सभी पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच इनके पीछे चल रही ट्रक को भी रोककर तलाशी ली गई. जिसके बाद ट्रक के अंदर से 40 पेटी ब्लू लाइम शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तस्करी के लिए वे लोग ट्रक और कार में शराब भर कर उत्तरप्रदेश से बिहार ला रहे थे.
सभी गिरफ्तार अभियुक्त बक्सर जिले के अलग अलग गावो के रहनेवाले है इनकी पहचान
1. गौतम कुमार राय उर्फ अमन राय, पे० उमेश राय ,गांव- जलहरा, थाना-राजपुर
2. दीपक कु० पाण्डेय पे० उमेश कु० पाण्डेय गांव- चचरिया ,थाना-धनसोई
3. रामप्रवेश चौहान पे० रमन चौहान गाँव-तिलकापुरा थाना -राजपुर
4. राघो कु० ओझा पे० सुनील कु० ओझा गाँव- धर्मपुरा थाना- इटाढ़ी
5. सतीश कु० ओझा पे० श्रीधर ओझा गांव- देवकूली धर्मपुरा ,थाना- इटाढ़ी
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments