Ad Code


Ind vs Eng 1st ODI: टीम विराट की नजर एक और सीरीज जीत पर, जानिए पहले वनडे से जुड़ी तमाम बातें

पुणे: India vs England 1st ODI: एक दिन पहले ही अंग्रेजों को टी20 सीरीज में 3-2 से पटखनी दने के बाद टीम  विराट अब और ज्यादा सहज होगी. केवल सीरीज जीत ही पूरी टीम को सहज नहीं बनाएगी, बल्कि अब कम तनाव वाले फॉर्मेट होगा. मंगलवार को टीम इंडिया तीन डे-नाइट वनडे सीरीज के पहले डे-नाइट मुकाबले में विश्व विजेता इंग्लैंड के सामने होगी. तनाव कम होगा, कॉन्फिडेंस  ज्यादा होगा, लेकिन चुनौती कम नहीं होगी क्योंकि टेस्ट और टी20 सीरीज हारने के बावजूद फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मेट में अंग्रेज एक जुदा टीम हैं. इस टीम ने वनडे क्रिकेट में नए मानक स्थापित करते हुए भारत सहित दुनिया की सभी टीमों के सामने मिसाल खड़ी करने के साथ ही नयी तरह की क्रिकेट खेलने की चुनौती सामने रखी है. वह अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट, जिसकी बात कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से कर रहे हैं. टी20 के आखिरी मुकाबले में तो नयी  सलामी जोड़ी के साथ भारत ने अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट खेली. अब वनडे में यह टीम विराट कैसी क्रिकेट खेली, यह अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. पर मैच की पूर्व संध्या पर एक बात कोहली ने साफ कर दी है कि इस मुकाबले में पारी की शुरुआत रोहित और शिखर धवन करेंगे. चलिए अब मैच से जुड़ी खास बातें जान लीजिए: 

एमसीए की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनूकूल रही है. अभी तक इस मैदान पर केवल चार ही वनडे मैच खेले गए हैं, तो इनमें से तीन बार तीन सौ से ऊपर का स्कोर बना है. जब पिछली बार इंग्लिश टीम भारत से इस मैदान पर भिड़ी थी, तो केदार जाधव और कोहली दोनों ने शतक जड़े थे. यह मैच जनवरी 2017 में खेला गया था. और इस मैच में भी पिच के ऐसे ही बर्ताव करने की उम्मीद है. मतलब जो टॉस जीतेगा, वह बल्ला थामेगा. 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu