Ad Code


न्यायिक पदाधिकारियों के निर्देश पर जिला अतिथि गृह स्थित बारूद घर का किया गया साफ सफाई- patna-high-court




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कुछ दिन पहले बक्सर में आना हुआ था। उस दौरान उन्होंने बक्सर अतिथि गृह के पास बने ऐतिहासिक बारूद घर को देखा एवं कहां की यह बक्सर का ऐतिहासिक किला है इस किले के पास ऐतिहासिक बारूद घर है जिसकी साफ सफाई होनी चाहिए एवं इसके आसपास के  जगहों की भी साफ सफाई होनी चाहिए।  उन्होंने अपने बक्सर दौरे के दौरान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कहा कि ऐतिहासिक धरोहर बारूद घर एवं उसके आसपास 
भैरो बाबा मंदिर और किला मैदान के बीच फैली गंदगी को न्यायिक पदाधिकारीगण एवं न्यायालय कर्मी गण के सहयोग से साफ कराऐ। इसी आलोक बक्सर व्यवहार न्यायलय के न्यायायिक पदाधिकारियों के निर्देश पर न्यायालय कर्मियो ने इसकी साफ-सफाई की।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu