Ad Code


दो गुटों के बीच बढ़ा हिंसक तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुँचे SDPO, असमाजिक तत्वों में मचा भगदड़


बक्सर । इस वक्त की एक बड़ी खबर जिले के डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र से आ रही है जहाँ दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही डुमराँव डीएसपी अफाक अख़्तर अंसारी ने त्वरित एक्शन लेते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, इस बीच पुलिस की टीम को देख असमाजिक तत्वों में भगदड़ मच गई. घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर प्रतापसागर गाँव की है. जहाँ चिलहरी गाँव और प्रतापसागर गाँव के दो गुटों के बीच पुरानी विवाद हिंसक झड़प का रूप लेने लगा. 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बुधवार को तकरीबन सुबह साढ़े दस बजे लाठी डंडे से लैस होकर NH 922 के समीप दोनों गुट आमने सामने आ गया. इस दौरान एक पक्ष से कुछ लोगों को चोटें भी आने की खबर है. जिसमें एक घायल की पहचान मनीष कुमार यादव,निवासी- प्रतापसागर के रूप में बताई जा रही है.

वही इस मामले के सम्बंध में डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मामूली कहासुनी और वर्चस्व को लेकर दो पक्षो में तनाव उतपन्न हो गई थी जिसको गम्भीरता से लेते हुए नया भोजपुर थाना, डुमराँव थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच उपद्रवियों को खदेड़ा गया.



 एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से प्रशासन के नियंत्रण में है. एक युवक के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है जिसे इलाज के लिए बोला गया है. डीएसपी ने कहा कि दोषियों को चिन्हित करने की कवायद में पुलिस जुट गई है जो लोग भी कानून व्यवस्था और माहौल को बिगाड़ने की कोशिश किये होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि अभीतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है नाही, किसी भी पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नही हो सका है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से जांच कर उचित कार्यवाई में जुटी हुई है. 





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu