Ad Code


झुग्गी बस्तियों के लोगों के बीच पहुँच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे डॉ राजेश मिश्रा, फर्स्ट-एड किट का मुफ्त वितरण



- जरूरतमंदों के बीच डॉ० राजेश मिश्रा ने किया प्राथमिक उपचार सामग्री का वितरण

-प्राथमिक उपचार की जानकारी बेहद जरूरी : डॉक्टर राजेश मिश्रा 

बक्सर । जिले के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ सह वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० राजेश मिश्रा इनदिनों लगातार झुग्गी बस्तियों में अपनी टीम के साथ पहुँच कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं इस कड़ी में उन्होंने लाभार्थियों के बीच प्राथमिक उपचार सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप नहीं बल्कि रियल हीरों के भूमिका में होते है और हर वक्त नई चुनौतियों का सामना करते है।

डॉक्टर राजेश मिश्रा ने चिकित्सा प्रणाली में सुधार का वकालत करते हुए सरकारी अस्पतालों को और ज्यादा मजबूत बनाने की बात कही। दैनिक जीवनशैली में लगातार हो रही बदलाव के कारण बीमारियों के भी प्रारूप बदल रहे है, स्वास्थ के प्रति सतर्कता से केवल जान ही नहीं बल्कि संपदा भी बचाई जा सकती है। जबकि बीमारियों से बचने के लिए, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वस्थ जीवनशैली, और समय पर टीकाकरण महत्वपूर्ण हैं।



विदित हो कि डॉक्टर दिवस के अवसर पर डॉक्टर मिश्रा प्राथमिक उपचार सामग्री के अलावा बच्चों के लिए बिस्किट और किताबों का भी वितरण किया । इस मौके पर डॉक्टर मिश्रा के सहयोगी के रूप में चुन्नू दुबे, संदीप केसरी, गोलू पंडित, अखौरी अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, रंजीत सिंह, जय शंकर सिंह, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, अश्विनी ओझा, नागेश पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu