Ad Code


सदर अस्पताल में बंद आईसीयू को चालू कराने की मांग पर आमरण अनशन, सिविल सर्जन के आश्वासन पर समाप्त

 


बक्सर । राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जिले के सदर अस्पताल में वर्षों से बंद पड़े 10 बेड वाले आइसीयू (ICU) को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर समाजसेवी हरेकृष्ण यादव उर्फ कृष्णा यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया गया।


अनशनकारियों ने कहा कि जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू की सुविधा न होने के कारण लोगों को पटना, वाराणसी जैसे शहरों की ओर रुख करना पड़ता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है।



आंदोलनकारियों ने बताया कि कई वर्षों से अस्पताल में बना आईसीयू कक्ष बेकार पड़ा है। न तो वहां पर्याप्त स्टाफ है और न ही उपकरण चालू हालत में हैं। जबकि यह सुविधा जिले के हजारों मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हो सकती है।
आंदोलन की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन डॉ.  ने अनशनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अस्पताल के आईसीयू को चालू कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक उपकरण व स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी।

सिविल सर्जन के इस आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया। लोगों ने इस पहल को सकारात्मक बताया और कहा कि यदि प्रशासन ईमानदारी से प्रयास करे तो जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी समस्या दूर हो सकती है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu