बक्सर । चिकित्सा जगत में अपने अमूल्य योगदान और सेवाभाव के लिए चिकित्सकों का सम्मान करते हुए तनिष्क (बक्सर) ने डॉक्टर्स डे पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन बक्सर जिले के डॉक्टर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनकी निःस्वार्थ सेवा को सराहने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया।
समारोह में डॉ. अशोक श्रीवास्तव और डॉ. आर.एन. वर्मा को उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर IMA प्रेसिडेंट डॉ. आर.एन. तिवारी, IMA सेक्रेटरी डॉ. रितेश चौबे सहित अन्य गणमान्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तनिष्क (बक्सर) के बिजनेस एसोसिएट दीपक पांडेय ने बताया कि भारत में डॉक्टर्स डे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “बिहाइंड द मास्क : हू हील्स द हीलर्स” है, जो डॉक्टरों द्वारा सामना किए जाने वाले मानसिक और भावनात्मक संघर्षों की ओर ध्यान आकर्षित करती है।
कार्यक्रम में निगम पांडेय, अगम पांडेय, प्रकाश पांडेय, अनुराग पांडेय एवं स्टोर मैनेजर मृमोए चटर्जी द्वारा जिले भर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। आयोजन के अंत में तनिष्क परिवार की ओर से सभी डॉक्टर्स का आभार प्रकट किया गया और उनके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments