Ad Code


रोजगार का सपना बना धोखा, विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार की ठगी



बक्सर । बेहतर भविष्य और अच्छी नौकरी की आस में विदेश जाने की तैयारी कर रहे एक युवक से 70 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोन्धिला गांव निवासी श्रीकांत सिंह के साथ घटित हुआ। पीड़ित की पत्नी राजमुनि देवी ने इस संबंध में साइबर थाना व मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी एजेंट के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़ित परिवार के अनुसार, मोतिहारी निवासी पप्पू पांडे ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया और भरोसा दिलाया कि वह श्रीकांत सिंह को विदेश भेज कर नौकरी दिलाएगा। आरोपी ने भोजपुर जिले के बिहिया चौराहा पर अपना कार्यालय होने की बात कह कर परिवार का विश्वास जीता। आरोपी ने तीन किश्तों में रकम मंगाई। 14 अप्रैल को 10 हजार, 1 मई को 40 हजार और 3 जून को 20 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाए।

एजेंट ने 15 जून की उड़ान की तारीख देते हुए फर्जी टिकट और वीजा उपलब्ध कराया। लेकिन 7 जून को अचानक टिकट रद्द होने की सूचना दी और फिर कार्यालय बंद कर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला और उसका कोई पता नहीं चला।



राजमुनि देवी ने बताया कि इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। उनके पति विदेश जाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना देख रहे थे, मगर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। उन्होंने पुलिस से मामले की त्वरित जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित परिवार अब पुलिस और प्रशासन से न्याय की आस लगाए बैठा है, ताकि आरोपी को सजा मिल सके और उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu