Ad Code


मानवाधिकार के बैनर तले साबित खिदमत फाउंडेशन ने चिकित्सक दिवस पर लगाया मुफ्त टीकाकरण शिविर, हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए 40 लोगों को लगाए गए टीके



बक्सर । मानवाधिकार के बैनर तले कार्यरत साबित खिदमत फाउंडेशन ने इस वर्ष भी चिकित्सक दिवस के मौके पर एक सराहनीय पहल करते हुए मुफ्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 40 जरूरतमंद लोगों को हेपेटाइटिस बी के टीके लगाए गए। यह कैंप समाज के उन वंचित वर्गों के लिए लगाया गया जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सीमित है।


फाउंडेशन के सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि हर वर्ष चिकित्सक दिवस के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार का शिविर लगाया जाता है और यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। उनका मानना है कि समाज के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार है और इस दिशा में फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है। डॉ. आलम ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में हेपेटाइटिस बी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम में मदद मिलेगी।



शिविर में फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। मौके पर इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी, रुकसाना, अंजलि, विकास कुमार, सरिता देवी, संतो देवी, निर्मला देवी, सलीमून, तेजू हाशमी, निशा खत्म, गुड़िया देवी, रौनक, सुधीर, सपना कुमार सोबती समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने शिविर की सफलता के लिए अपना योगदान दिया और लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया।

शिविर के अंत में डॉ. आलम ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का भरोसा दिलाया।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu