बक्सर । रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेश पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बक्सर रेलवे सुरक्षा बल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। RPF बक्सर की टीम ने विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी कुन्दन सिंह ने किया। उनकी टीम में उप निरीक्षक बिजेन्द्र, मोबाइल उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, आरक्षक रमेश सिंह, श्याम नारायण सिंह यादव और करण सिंह शामिल थे। इन सभी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक सक्रिय TOPB अपराधी (Train Operating Passenger Bandit) को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुनील कुमार (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिता मोहन तुरहा, साकिन मुसहर टोली, चौगाई, वार्ड नंबर-1, थाना मुरार, जिला बक्सर का निवासी है। सुनील कुमार को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से एक चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि यह मोबाइल उसने विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी किया था।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। RPF का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा को हर हाल में सुनिश्चित करना और रेल संपत्ति की रक्षा करना है। रेल पुलिस ने यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें, ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments