बक्सर । बलिया-डुमराव-डिहरी रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने बक्सर दौरे पर आए सांसद सुधाकर सिंह को डुमराँव रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव और नई रेल लाइन निर्माण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने पटना-कुर्ला मुंबई जनता एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस और संघमित्रा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का डुमराँव में ठहराव शीघ्र सुनिश्चित करने की माँग की। साथ ही पटना-कोटा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने तथा आरा-रांची एक्सप्रेस और कटिहार-पटना एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर तक करने की भी अपील की गई।
समिति के महासचिव उमेश गुप्ता ने कहा कि बलिया-डुमराँव-डिहरी रेल लाइन इस क्षेत्र के लिए विकास की नई राह खोल सकती है। यह रेल मार्ग न केवल उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड को जोड़ेगा, बल्कि नेपाल, ओडिशा, मध्यप्रदेश समेत अनेक राज्यों और कई धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों को भी जोड़ेगा। इस लाइन से तारा चंडी, माँ मुंडेश्वरी मंदिर, शोडाक्षिणी मंदिर, तुतला भवानी वाटरफॉल, रोहतासगढ़ किला, इंद्रपुरी बराज, डालमियानगर रेल कारखाना और नवानगर के स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन सीधे जुड़ सकेंगे।
उमेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में बलिया से डेहरी की यात्रा में करीब 360 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि इस रेल लाइन के बनने पर यह दूरी घटकर लगभग 98 किमी रह जाएगी। इससे न केवल यात्रियों का समय और खर्च बचेगा बल्कि रेलवे को भी करोड़ों रुपये का राजस्व मिलेगा। वही सांसद सुधाकर सिंह ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह रेल परियोजना क्षेत्रीय और औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार, बिमलेश कुमार सिंह, संदीप शर्मा, कमलेश कुमार, भरत सोनार, धीरज शर्मा, मोहन जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments