बक्सर । राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड में बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस बहुचर्चित मामले में संलिप्त चार और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने इस कांड से दो अभियुक्त एक बाल अपचारी समेत गिरफ्तार किए जा चुके थे। इस प्रकार अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। उक्त आशय की जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता के तहत दी गई।
उन्होंने बताया कि विगत 26 मई को चौसा पावर प्लांट के समीप कुछ अज्ञात हमलावरों ने राजद नेता अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात से जिले में सनसनी फैल गई थी। मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आठ नामजद तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस कप्तान ने गठित की विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बक्सर ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयपुर, थाना ईटाढ़ी निवासी तुफानी कुमार गुप्ता और एक विधि निरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिली सफलता
पुलिस टीम ने छानबीन के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर 19 जून को चार और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सभी ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बनारपुर निवासी मनोरंजन कुमार पांडेय उर्फ राजा पांडेय, इटाढ़ी थाना के शुक्रवालिया निवासी बीरू उपाध्याय उर्फ अजय कुमार उपाध्याय, राजपुर थाना के इटवा निवासी अभिषेक कुमार राय उर्फ मोलू व इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवालिया निवासी गोलू उपाध्याय उर्फ देव उपाध्याय शामिल है।
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो इस केस की विवेचना में महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। तकनीकी विश्लेषण के लिए मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस की सतत कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है। सभी संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है और शीघ्र ही शेष अभियुक्तों को भी न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments