Ad Code


ट्रैक्टर के तहखाने से बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, विधि विरुद्ध बालक हिरासत में



बक्सर ।  बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास सामने आया, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर के ट्राली में बनाये गए तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। इस दौरान एक विधि विरुद्ध बालक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।


पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर के जरिए यूपी से शराब की खेप की जिले में आ रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना की टीम ने यादव मोड़ पर जांच के तहत एक ट्रैक्टर को रोका। जांच के दौरान ट्रॉली में एक खास तहखाना मिला, जिसमें विदेशी शराब के कई दर्जन कार्टन छुपाकर रखे गए थे।



छापेमारी में कुल 336.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। ट्रैक्टर चला रहा चालक नाबालिग निकला, जिसे हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि यह शराब तस्करी का सुनियोजित प्रयास था और इसमें बड़े शराब तस्करों का हाथ होने की संभावना है। थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि फिलहाल, इस मामले में तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। 






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu