बक्सर । इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बरौनी-कानपुर उत्पाद तेल पाइपलाइन में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव की है, जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर उसमें 2 इंच का वाल्व लगाकर पेट्रोलियम उत्पाद की चोरी की जा रही थी।
इंडियन ऑयल के अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि 16 जून की सुबह 7:30 बजे नियमित पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा गार्ड प्रमोद कुमार ने पाइपलाइन के ऊपर ढीली मिट्टी और खुदाई के संकेत देखे। सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर में खुदाई के दौरान पाइपलाइन पर अवैध रूप से फिट किया गया वाल्व और छेद पाया गया, जिससे पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव हो रहा था।
विशाल कुमार ने बताया कि यह कृत्य न केवल राष्ट्र की संपत्ति के साथ खिलवाड़ है, बल्कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों के कारण जान-माल के नुकसान का गंभीर खतरा भी उत्पन्न करता है। पाइपलाइन से आपूर्ति ठप होने के कारण आस-पास के इलाकों में ईंधन की आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
इंडियन ऑयल ने इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पेट्रोलियम पाइपलाइन अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दी गई है। वही थानाध्यक्ष चंचल महता ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुई है।
वही ,इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि बरौनी पाइप लाइन में चोरी का मामला संज्ञान में आया है।प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments