बक्सर । बहुचर्चित अहियापुर ट्रिपल मर्डर केस में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। न्यायालय द्वारा जारी कुर्की-जब्ती आदेश के तहत राजपुर थाना क्षेत्र के दो मुख्य अभियुक्तों — विकास यादव और शिवम यादव (पिता- महेंद्र यादव) — के घरों पर कुर्की की गई।
इस कार्रवाई का नेतृत्व दंडाधिकारी आर. ओ. रूपा कुमारी और राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अहियापुर स्थित दोनों अभियुक्तों के घरों की तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान दरवाजे, खिड़कियां, फर्नीचर, बर्तन समेत अन्य कीमती सामान जब्त किया गया। कुर्की की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके मद्देनज़र पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। इससे पहले, दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, और फिर इस्तेहार चस्पा किया गया।
गौरतलब है कि अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई इस दिल दहला देने वाली तीन हत्याओं की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments