Ad Code


बकरी को बचाने में बाइक पलटी, दो भाई घायल, एक की हालत गंभीर


बक्सर । सोमवार की दोपहर चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना के यादव मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार ने अचानक सामने आ गई एक बकरी को बचाने की कोशिश की। बाइक चला रहे युवक ने टक्कर से बचने की कोशिश में संतुलन खो दिया और बाइक सड़क किनारे पलट गई।

इस दुर्घटना में डुमराव निवासी मनोज कुमार (28 वर्ष) और उनका छोटा भाई अमित कुमार (18 वर्ष) घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई बाइक से अखौरीपुर गोला की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सामने बकरी आ गई। मनोज ने बाइक को मोड़ने का प्रयास किया लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। 



हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। मनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अमित को हल्की चोटें आई हैं। चौसा थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है, घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu