बक्सर । चौसा प्रखंड के डिहरी गांव सोमवार को गौरव और गर्व के पल का गवाह बना, जब ऑपरेशन सिंदूर से लौटे बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश के सम्मान में वीरता समारोह आयोजित किया गया। डिहरी पंचायत के मुखिया मो. शमीम उर्फ कल्लू के सौजन्य से गंगा उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जवान की वीरता को सलाम किया गया।
हाल ही में पाकिस्तान की करतूतों का जवाब देने के लिए भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में प्रेम प्रकाश अग्रिम पंक्ति में थे। अभियान के पश्चात वे अवकाश पर गांव लौटे, जहां पूरे गांव ने उनका जोरदार स्वागत किया। समारोह की शुरुआत देशभक्ति गीतों और शहीदों की याद में मौन रखकर की गई।
कार्यक्रम की विशेष बात रही बलिदानी हवलदार सुनील सिंह यादव को श्रद्धांजली दी गई। उनकी स्मृति में उनके पिता को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। श्रद्धांजलि के क्षणों में उपस्थित जनसमूह की आंखें नम हो गईं। अतिथियों ने कहा कि सुनील सिंह जैसे वीर सपूत देश के लिए अमर प्रेरणा हैं।
बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर हर जवान बिना डर के कर्तव्य निभाता है। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति और अनुशासन की राह पर चलने की प्रेरणा दी। मुखिया मो. शमीम ने कहा कि ऐसे वीरों को सम्मानित करना गांव के हर नागरिक का गौरव है।
समारोह में पूर्व जिप सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव, जिप सदस्य पूजा कुमारी, सरपंच शिवशंकर यादव, शिक्षक, ग्रामीण, छात्र और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने पूरे गांव को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments