बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत धरौली गाँव निवासी और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह की पहल पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के विकास एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की दिशा में अहम प्रगति हुई है। डॉ. सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर गृह जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।
डॉ. पंकज सिंह ने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीण, छात्र, व्यापारी एवं नौकरीपेशा लोग यात्रा करते हैं, परंतु यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस मांग पर गंभीरता दिखाते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डॉ. पंकज सिंह के पत्र का संज्ञान लेते हुए आधिकारिक पत्र जारी किया है। पत्र में उल्लेख है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं विकास के संबंध में संबंधित निदेशालय को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस सूचना के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है। डॉ. सिंह के पैतृक गांव धरौली के युवा समाजसेवी रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह सहित स्थानीय लोगों ने बक्सर के लाल मंत्री डॉ. पंकज सिंह के प्रयासो की सराहना करते हुए रेल मंत्री के प्रति भी आभार प्रकट किया है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बहाल होगा और यात्री सुविधाओं में भी व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments