बक्सर । चौसा- बक्सर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित यादव मोड़ के समीप पशु मेला के पास रविवार की देर रात एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना उस समय हुई जब मुंबई से आए राम चन्द्र गुप्ता (31 वर्ष), पिता हरिशंकर साह, निवासी बसही, बक्सर स्टेशन से ई-रिक्शा रिजर्व कर अपने ससुराल मंगराव जा रहे थे। उनके साथ उनका साला गोविंद कुमार (18 वर्ष), पिता राधेश्याम, निवासी मंगराव भी सवार था।
ई-रिक्शा में चालक के साथ एक अन्य युवक अफजल (20 वर्ष), पिता इम्तियाज खान, निवासी ज्योति चौक, भी मौजूद था। जैसे ही वाहन चौसा पशु मेला के पास पहुंचा, अचानक संतुलन बिगड़ गया और रिक्शा पलट गई, जिससे चारों लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने राम चन्द्र गुप्ता की स्थिति गंभीर पाई, जिनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, गोविंद कुमार, अफजल और चालक को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया सभी घायल यात्रियों को चौसा अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमे एक की हालत गम्भीर बताई गई। जिसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments