बक्सर । शराब तस्करी की सूचना पर गई पुलिस टीम को उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को "बिना प्रमाण" बताया और पुलिस पर अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सोमवार की देर शाम धनसोई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि समहुता गांव मोड़ के पास अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन इसकी भनक लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और कुछ लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की भी कर दी। इसी दौरान दो युवक हिरासत से भाग निकले।
स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस बिना ठोस सबूत के युवकों को जबरन उठाकर ले जा रही थी। घटना के विरोध में लोगों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और आवागमन बाधित कर दिया।
लोगों का आरोप है कि पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है, आए दिन निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं, धनसोई पुलिस के मुताबिक उन्होंने कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी, पूरे मामले की जांच की जा रही है, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments