बक्सर/रघुनाथपुर । पवित्र सावन मास की प्रथम सोमवारी के अवसर पर तुलसी स्थान स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं।
इस शुभ अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर के समीप स्थित तुलसी सरोवर के तट पर काशी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। संध्या आरती के समय पूरा सरोवर तट भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दिव्य दृश्य को देखने पहुंचे।
गंगा महाआरती से पूर्व विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक एवं भस्म आरती की गई। इसके बाद महाकाल का विशेष श्रृंगार कर आरती का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा।
मंदिर प्रबंधन समिति ने जानकारी दी कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को इसी प्रकार भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आगामी शिवरात्रि पर विशाल शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें रात्रि जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष गंगा आरती शामिल रहेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments