बक्सर : पवित्र सावन मास की पहली सोमवारी के शुभ अवसर पर गंगा समग्र शिवगंगा सरोवर समिति ब्रह्मपुर द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम स्थित शिवगंगा सरोवर पर काशी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर संगीतमय महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।
इस दिव्य महाआरती का नेतृत्व काशी से पधारे पंडित आशुतोष शुक्ला, पं. शिवम उपाध्याय और पं. तरुण चौबे ने किया। सहयोग में पं. मनी पांडेय, पं. राजेश पांडेय, पं. सदानंद पांडेय, पं. रोहित पांडेय, पं. रौशन पांडे और पं. अमित पांडे जैसे युवा आचार्य भी सम्मिलित रहे।
आरती का दृश्य अत्यंत मनोहारी था—शिवगंगा सरोवर का वातावरण काशी के घाटों की तरह आध्यात्मिक आभा से भर गया। उपस्थित श्रद्धालु—स्त्री व पुरुष—संगीत और श्रद्धा में डूबे नजर आए।
महाआरती के संयोजक गंगा समग्र (दक्षिण बिहार प्रांत) के प्रमुख एवं मंदिर के पुजारी पं. शंभूनाथ पांडेय ने बताया कि यह आयोजन उनका भावनात्मक प्रयास है। उन्होंने बताया कि वे देशभर में गंगा आरती के प्रचार-प्रसार से जुड़े हैं, और ब्रह्मपुर-रामरेखा घाट पर भी इस महाआरती को सरकारी मान्यता दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम में डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार, पूर्व विधायक दिलमणी देवी, बीडीओ सोनू कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एस.पी. वर्मा, थाना प्रभारी सुरेश कुमार, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मा. अनिल ओक, प्रेम अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, जिला प्रचारक अभिषेक भारती सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
गंगा समग्र के पंद्रह सामाजिक जागरण आयामों की चर्चा करते हुए श्री पांडेय ने बताया कि इसमें गंगा आरती, तालाब सरंक्षण, जैविक कृषि, वृक्षारोपण आदि शामिल हैं। विदित हो, पिछले वर्ष सावन की चारों सोमवारी पर इसी स्थल पर सफल महाआरती का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम की सफलता में ओंकारनाथ पांडेय, डमरू पांडेय, शिवगोपाल पांडेय, प्रशांत मारुति, संतोष ओझा, सुरेंद्र यादव, प्रद्युम्न पांडेय, जयराम पांडेय, संदीप रॉय, पिंटू सिंह उज्जैन और टुनटुन यादव की सराहनीय भूमिका रही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments