बक्सर । आगामी गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की तैयारियों को लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बक्सर सदर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीओ बक्सर सदर ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग दें, ताकि यह कार्य समयबद्ध और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी दलों की भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है।
शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
बैठक के दौरान शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर भी गंभीर विमर्श हुआ। एसडीओ ने कहा कि गणना प्रपत्रों (फॉर्म्स) के अधिक से अधिक संग्रहण से ही सही मतदाता आंकड़े सामने आ सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी वार्डों में वार्ड पार्षद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डीलर, जीविका दीदी, टैक्स कलेक्टर एवं अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाए कि हर मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुँचे और उसे भरा जाए।
समयबद्ध लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की अपील
बैठक के अंत में एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों और संबंधित पदाधिकारियों से अपील की कि वे क्षेत्र में अधिक से अधिक गणना प्रपत्रों का समय के भीतर संग्रहण सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची अद्यतन का कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता बक्सर, अवर निर्वाचक पदाधिकारी बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के अंतर्गत आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments