बक्सर । अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को चौसा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थिति पंजी और कार्यों की प्रगति की जांच की गई, जहां परिमार्जन संबंधी कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इसको लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद आम नागरिकों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
अपर समाहर्ता ने कर्मियों को निर्देशित किया कि परिमार्जन प्रक्रिया में सुधार लाएं और जनता से बेहतर समन्वय बनाएं। उन्होंने प्रभारी अंचलाधिकारी के साथ चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट की बक्सर बिजली परियोजना का भी निरीक्षण किया। यहां कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली गई, जिसमें बताया गया कि परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है और शीघ्र ही शुभारंभ की संभावना है।
निरीक्षण के बाद अपर समाहर्ता ने बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने गंगा और कर्मनाशा नदियों के तटीय गांवों — चौसा, बनारपुर और सिकरौल में जाकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल इन इलाकों में स्थिति सामान्य पाई गई, लेकिन नदियों के जलस्तर में संभावित वृद्धि को देखते हुए उन्होंने अंचल पदाधिकारी उद्धव मिश्रा को सतर्क रहने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर स्थानीय लोगों को एलर्ट किया जाए। निरीक्षण के बाद अपर समाहर्ता वापस जिला मुख्यालय लौट गए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments