(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार में पंचायत चुनाव की समाप्ति और नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद अब गांवों के विकास के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत पोखराहा के मनरेगा भवन के प्रांगण में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी)-2022-23 के क्रियान्वयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत पोखराहा के नव निर्वाचित मुखिया सह ब्रह्मपुर मुखिया संघ अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह ने किया। जिसमें पंचायत सचिव ,कार्यपालक सहायक , रोजगार सेवक ,उप मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार, सभी वार्ड सदस्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित हुए। जिसमें ग्राम सभा के माध्यम से वार्ड वाइज विकास योजना का चयन और अनुमोदन किया गया। जीपीडीपी ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम के तहत चयनित सभी योजना को अनुमोदित भी किया गया। इस दौरान आवास सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुक की सूची प्रस्तुत की। सभा में ग्रामीणों ने पेंशन, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं को रखा।
इस दौरान पंचायत के मुखिया श्रीभगवान सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर सरजमीं पर उतारना मेरा पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में नाली गली बनाना शेष रह गया हो, सिचाई के लिए व्यवस्था नहीं हुई हो, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष लगाना हो, इत्यादि कई तरह की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमल में लाया जाएगा। वही मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्यों के द्वारा चयनित योजनाओं को समेकित किया गया। इस आमसभा में ब्रह्मपुर क्षेत्र के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, विकास पांडे, प्रभाशंकर ओझा, रमैया तिवारी, राजकुमार ठाकुर, राम जी ओझा, उप मुखिया रीता देवी, काशी सरपंच, कमलेश त्रिपाठी ,रूपेश ओझा, भरत यादव, संतोष कुमार सिंह, समहूत यादव, महंत पण्डित, बद्री पांडे, मंटू सिंह, आमोद पांडे, इंद्रदेव पांडे ,आशीष रंजन ठाकुर, हृदानंद सिंह, धुरान यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments