बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले तीन नियोजित शिक्षकों को प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी कर वेतन वसूली की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर ब्रह्मपुर प्रखंड में तीन लोग प्रखंड शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने में सफल हो गए। तीनों शिक्षकों ने नियुक्ति के समय माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी के प्रमाण पत्र जमा किए गए थे।
जांच में प्रमाणपत्रों को फर्जी पाए जाने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बक्सर द्वारा बर्खास्त करने का आदेश दिया गया था। इसी आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय, बड़की नैनीजोर में कार्य नियोजित शिक्षक उमेश प्रसाद, मध्य विद्यालय, चंद्रपुर में कार्यरत नियोजित शिक्षक ग्राम प्रवेश यादव और मध्य विद्यालय, गायघाट में कार्यरत नियोजित शिक्षक भारत कुमार यादव को नियोजन इकाई की बैठक में बर्खास्त कर दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments