Ad Code


अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरुद्ध दुकानदारों के पक्ष में जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना,प्रशासन ने कहा नप को किराया देने वाले दुकानों को छोड़ सबपर चलेगा बुलडोजर



बक्सर । जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नाथ बाबा मंदिर से लेकर सिंडिकेट तक सोन नहर प्रमंडल की जमीन पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए अल्टीमेटम जारी किया था। जिसके विरोध में दुकानदारों ने धरना शुरू कर दिया। वही इस धरना को महागठबंधन के विधायकों ने अपना समर्थन दिया जिसके बाद शनिवार को अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलवाया। 



हालांकि, ज्योति प्रकाश चौक पर, जिन दुकानों को चिह्नित कर तोड़ने की बात कही गई थी, उनको सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने यह कहकर आश्वस्त किया कि उन दुकानों को जो, नगर परिषद को किराया देते हैं, उन्हें नहीं तोड़ा जाएगा।

एसडीओ ने कहा कि वह जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट देंगे और उसमें डीएम से कहेंगे कि वह नगर परिषद एवं नहर विभाग को तीन माह समय दें, ताकि वे अपना विवाद सुलझा सकें। वे किराया को लेकर अपना विवाद सुलझाएं, एनओसी पर साइन करें या जैसे करें, लेकिन तीन माह के अंदर आपसी समन्वय से इसे निष्पादित कर दें।


इसके साथ ही एसडीओ ने यह भी कहा कि अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा और उसको जरूर ध्वस्त किया जाएगा। यहां बता दें कि प्रशासन ने बाइपास रोड आदर्श मध्य विद्यालय के सामने सड़क से नीचे के अतिक्रमण को हटाया। एसडीओ ने कहा कि नहर विभाग की जमीन पर जो भी अवैध अतिक्रमण होगा, उसको हटाया जाएगा। उसको बख्शा नहीं जाएगा। जो भी हो, एसडीओ के आश्वासन के बाद ज्योति प्रकाश चौक के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है अन्यथा वे इसको लेकर काफी विचलित थे कि जब वे नगर परिषद को किराया देते हैं तो फिर उनको अतिक्रमण के दायरे में कैसे लाया जा रहा है। इसको लेकर दुकानदारों ने वहां धरना का भी आयोजन किया, जिसमें सदर विधायक संजय तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम और डुमरांव विधायक डा. अजीत कुमार भी पहुंचे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu