Ad Code


जिले के भरखर गांव की बेटी मेनका को उड़ीसा में राष्ट्रपति के हाथों मिली डाक्टरेट की उपाधि

 

बक्सर । उडीसा के भुनेश्वर में 40वा दीक्षांत समारोह हुआ जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों भरखर गाँव की बेटी मेनका पाठक को डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त होने पर गाँव में खुशी की लहर है.



बता दें कि राष्ट्रपति के साथ उडीसा के राज्यपाल रघुवर दास, विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. प्रबध कुमार रौल की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ. जिसमे जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के भरखर गाँव निवासी स्व. त्रिलोक नाथ पाठक की बेटी मेनका पाठक को डिग्री मिला. मेनका अपनी प्रारम्भिक शिक्षा रांची के विवेकानन्द विद्यालय से बारहवी तक पढ़ाई की.

उसके बाद वह स्नातक बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर से की पोस्ट ग्रेजुएशन ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी से की ,फिर वह नेट परीक्षा में पास करने के बाद उसका सपना प्रोफेसर बनना था. जिसके चलते वह P.HD भी उड़ीशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी से समेकित पोषक तत्व प्रबन्ध पर रीसर्च करने के बाद उसे उड़ीसा सरकार ने डॉक्टरेट की डिग्री उपाधि दिया मेनका अपने माता पिता की तीसरी बेटी है. 


उसका सपना प्रोफेसर बनना है वह अपने पिता के सपना को पूरा करना चाहती है. इनके चाचा भरखर निवासी मुनमुन पाठक ने कहा कि मेरी बेटी शुरू से होनहार और प्रतिभाशाली रही है माता बिंदा पाठक समेत सभी परिवार के लोगो का काफी सहयोग मिलता रहा है. वही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य प्रोफेसर बलराज ठाकुर ने कहा कि महिलाओं की उन्नत विकास से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है.

इस अवसर पर प्रो. बलराज ठाकुर, प्रो. गंगेश्वर पाण्डेय, अधिवक्ता रोहित पाठक, प्रो. जी.बी पांडे, अमित दुबे ,अश्वनी ओझा, अभिषेक पांडेय ,प्रियंका पाठक ,अशोक दुबे ,अभिषेक पाठक, शैलेश ओझा, भृगुनाथ पाण्डेय,उधारी पाठक समेत क्षेत्र के सभी लोगो ने बधाई दिया.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu