Ad Code


मूसा की गिरफ्तारी में पहुँची पुलिस टीम ने हथियार समेत छह लोगों को किया गिरफ्तार- buxar



बक्सर । शराब मामले में छापेमारी करने पहुंची औद्याैगिक थाना पुलिस काे बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दाे देसी कट्टा के साथ छह व्यक्तियाें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी काे जेल भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



रविवार काे प्रेसवार्ता काे संबाेधित करते हुए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार काे शराब के मामले में औद्याैगिक थाना पुलिस ने उमरपुर गांव में अजित राय उर्फ मुसा के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी टीम काे सूचना मिली कि सभी लाेग काैशलेश राय उर्फ टुटु राय के साथ अन्य पांच -छह लाेग डेयरी फार्म पर साेए हुए है। पुलिस टीम तत्काल डेयरी फार्म में छापेमारी करने पहुंची। 

छापेमारी करने पहुचीं टीम ने माैके से कैशलेश राय के साथ सुजीत राय, विनाेद कुमार राय, अभय प्रताप राय, अलय प्रताप राय, पलक राय और आशुताेष राय काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने माैके से दाे देसी कट्टा और दाे माेबाइल बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि कैशलेश राय के खिलाफ औद्याैगिक थाना में पूर्व से चार मामले दर्ज है। वहीं सुजीत राय के खिलाफ भी दाे मामले दर्ज है। गिरफ्तार अन्य व्यक्तियाें के अपराधिक इतिहास काे खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ के साथ औद्याैगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, औद्याैगिक अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के साथ पुलिस बल के जवान थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu