बक्सर । जिले के सिमरी प्रखंड के रामोपट्टी गाँव निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे नथुना पान्डेय की पौत्रवधु व राजेश पान्डेय की पत्नी कुमारी मनीषा बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में पहली बार में ही सफलता पाकर एडिशनल जिला जज बनी हैं। जिससे सिमरी सहित बक्सर जिले में खुशी की लहर व्याप्त है।
मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता-ओमप्रकाश पांडेय, मां धर्मशिला देवी और पति राजेश पांडेय सहित ससुराल परिवार को दी। मनीषा को 11वीं रैंक मिली है। मनीषा ने बताया कि वह चंपा देवी बालिका गर्ल्स हाईस्कूल शेरमारी,पीरपैंती से मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद एसएम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने टीएनबी लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली। फिर भागलपुर में ही अधिवक्ता प्रेम ओझा की जूनियर बन वकालत का अभ्यास किया। कुमारी मनीषा ने बताया कि घर-परिवार की सारी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ साथ प्रतिदिन 8 घँटे वह स्वअध्ययन करती थी।
उन्होंने उन युवाओं को सन्देश दिया जो न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है अथवा करना चाहते है। उन्होंने बताया कि अच्छी और सीमित पुस्तकें मन लगाकर पढ़े और कोचिंग सेंटर पर आश्रित न होकर खुद से सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करें तो निश्चित रूप पर सफलता प्राप्त होगी। मनीषा ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी गलतियों को पहचान कर उसको सुधार करना चाहिए इससे कामयाबी का मार्ग प्रशस्त होता है।
मनीषा अपनी 15 साल की बेटी आरुषि और बेटा की देखरेख करने के साथ ही मेहनत से पढ़ाई में लगी रही और सफलता पाई। इनकी पति कोलकाता में व्यापार करते हैं। पति राजेश पान्डेय ने बताया कि मनीषा का सपना बचपन से ही जज बनने का था। इसके लिए वे मनीषा को हमेशा प्रेरित करते थे। उन्होंने बताया कि 32वीं बिहार न्यायिक की मुख्य परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 तक आयोजित की गई थी। साक्षात्कार 12 से 23 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments