Ad Code


NSUI के छात्र नेताओं ने शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि- buxar-bihar


बक्सर । विजय दिवस के मौके पर NSUI बक्सर के छात्र नेताओं ने डी.के. कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा और NSUI के छात्र नेता सिद्धार्थ चौबे के नेतृत्व में बक्सर कमलदह पोखरा स्थित शहीद स्मार्क पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पण कर 1971 की लड़ाई में कुर्बानी दिए भारत के जाबाज़ सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी। 



इस मौके पर सभी छात्रों के मन में सेना के प्रति काफी सम्मान का भाव दिखा, साथ में सभी छात्रों का सीना अपने देश के गौरवपूर्ण समय को याद करते हुए ऊंचा रहा।

इस दौरान डी के कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा ने छात्रों को संबोधित करते हुए देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के योगदान को बताया और साथ-साथ भारतीय सेना की शौर्य गाथा भी बताई। 

वही लक्की ओझा ने बताया की किस प्रकार देश के जाबाज़ सिपाहियों और कुशल रणनीतिकारों के बदौलत हम पाकिस्तान के दो टुकड़े करने में सफल रहे, उन्होंने साथ में स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को और भारत के गौरव सैम मानिक शॉ जी को भी नमन किया। कार्यक्रम में छात्रों में एक अलग प्रकार का उत्साह देखने को मिला और सबका जूनून देख कर लगा की मानो 1971 हो। इस दौरान NSUI के छात्र नेताओं का ताता लगा हुआ था। इस मौके पर छात्र नेता शंशाक दुबे, नितीन राय, आशीष तिवारी, पंकज साहू, मुरारी कुमार,आदित्य भारद्वाज सहित NSUI के कई छात्र मौजूद रहें।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu