बक्सर । इस वक्त की एक बड़ी खबर नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से है जहाँ बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियाें ने जमीन काराेबारी ह्दय नारायण यादव काे गाेली मार कर हत्या कर दी। गाेली लगने से जख्मी जमीन काराेबारी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने माैके से दाे खाेखा और जिंदा कारतुस बरामद किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने माैके से दाे खाेखा और जिंदा कारतुस बरामद किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुसाफिरगंज माेहल्ले के ह्रदय नारायण यादव जमीन का काराेबार करते थे। गुरुवार की शाम बाइक से शहर जाने के लिए निकले थे। कमलदह पाेखरा के पास स्थित एक दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर दिए। बाइक खड़ी करने के दाैरान ही एक युवक मुंह में मफलर बांधे माैके पर पहुंचा और ताबड़ताेड़ दाे गाेली मार दी।
अचानक गाेली चलने से आसपास के दुकानदार भी सकते में आ गए। गाेली लगने से जख्मी जमीन काराेबारी सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरते ही आसपास के लाेगाें ने तत्काल इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जानने वालाें की भींड़ माैके पर पहुंच गई। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments