बक्सर । शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व किलोस्कर वाले पान्डेय जी के नाम से प्रसिद्ध राजेन्द्र पान्डेय अब इस दुनिया में नही रहें. गुरुवार की सुबह वाराणसी के एक निजी अस्पताल में 75 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. वही इसकी सूचना मिलते ही जिले के समाजसेवी व व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई. पान्डेय परिवार के करीबियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से तबियत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बनारस उनको लाया गया जहाँ इलाज चल रहा था इसी बीच हार्ट अटैक से उनकी असमय मृत्यु हो गई.
खबर सुनने के बाद शोकाकुल परिवार के सदस्य उनके अंतिम दर्शन के लिए बनारस निकल पड़े. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बनारस के ही मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा. किलोस्कर वाले पान्डेय जी के निधन पर शोक प्रकट करने वालो में कुँवर कमलेश सिंह,डॉ दिलशाद आलम,डॉ मेजर पीके पान्डेय,डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह,डॉ आशुतोष सिंह,डॉ शशांक शेखर,डॉ प्रदीप पाठक,डॉ श्रवण तिवारी,सदर विधायक मुना तिवारी,भाजपा नेत्री कंचन देवी,रालोसपा नेता बंटी शाही,हनुमान अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल समेत कई सामाजिक लोग शामिल हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments